- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की रूस यात्रा समाप्त हो चुकी है और वो अपने देश के लिए रवाना हो गए है। बता दें की यह उनकी छह दिवसीय यात्रा थी, जिसमें उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात की, कई समझौतों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात की।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रूस से रवाना होने से पहले उन्हें तोहफे में 5 कामिकाजे ड्रोन, एक जेरान-25 जासूसी ड्रोन मिले हैं। इसके अलावा प्रिमोरी क्षेत्र के गवर्नर ने किम जोंग को एक बुलेटप्रूफ जैकेट और थर्मल कैमरा में डिटेक्ट न हो पाने वाले खास कपड़े भी दिए हैं।
खबरों की तो किम जोंग को आर्टेम-प्रिमोर्स्की 1 स्टेशन से विदा किया गया। इसके बाद किम अपनी बुलेटप्रूफ ट्रेन में बैठकर नॉर्थ कोरिया लौट गए। वहीं नॉर्थ कोरिया की मीडिया ने किम जोंग के दौरे को रूस के साथ दोस्ती का नया दौर बताया है। इससे पहले शनिवार को तानाशाह ने रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल और परमाणु क्षमता वाले बॉम्बर्स का जायजा लिया था।
pc- dnpindiahindi.in