- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल के कई देशों से चल रहे विवाद के बीच किम जोंग उन के देश उत्तर कोरिया ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तर कोरिया ने अब खुद के देश को दक्षिण कोरिया से जोडऩे वाली सडक़ों को तबाह कर दिया है। दक्षिण कोरिया की ओर से अब प्रकार का दावा किया गया है। वहीं उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर उनकी राजधानी प्योंगयांग के ऊपर ड्रोन्स उड़ाए जाने का आरोप लगाया है।
दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को सडक़ों के कुछ हिस्सों को तबाह करने की जानकारी साझा की है। वहीं इस घटना के एक दिन पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने शीर्ष सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी।
इस दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कथित तौर पर प्योंगयांग के ऊपर दक्षिण कोरियाई ड्रोन उड़ानों को दुश्मन की उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया था। इस दौरान ही किम जोंग उन ने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए तत्काल सैन्य कार्रवाई की बात बोल थी।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें