- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत की यात्रा पर आ रहे है। बाइडन भारत की अपनी यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की वो भारत की यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक है।
वहीं दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के शामिल नहीं होने से वह निराश भी है। बता दें की व्हाइट हाउस ने बीते शुक्रवार को घोषणा की थी कि बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सात सितंबर को भारत जाएंगे और इस ऐतिहासिक बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वह आठ सितंबर को द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
बता दें की भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में 9-10 सितंबर को वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसमें बाइडन सहित विश्व के दो दर्जन से अधिक नेता हिस्सा लेेंगे। वहीं बीजिंग में, चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह घोषणा की कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे और चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली क्विंग करेंगे।
pc- jagran