- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब रूस और यूक्रेन तथा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो बाइडेन ने इस दोनों संघर्षों को लेकर कहा कि उनके देश को इजरायल और यूक्रेन का समर्थन जारी रखना चाहिए।
जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय से राष्ट्र को संबोधित करते हुए ये बड़ी बात की है। उन्होंने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि हमास के साथ संघर्ष में इजरायल की सफलता और रूस के साथ संघर्ष में यूक्रेन की जीत सुनिश्चित करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
जो बाइडेन ने इस दौरान कहा कि वह कांग्रेस (संसद) को तत्काल बजट अनुरोध भेज देंगे। इससे इजरायल और यूक्रेन सहित महत्वपूर्ण भागीदारों का समर्थन करने के लिए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। जो बाइडेन का ये बयान रूस के राष्ट्रपति पुतिन को पंसद नहीं आएगा। इससे अमेरिका-रूप के बीच की दूरियां ओर बढ़ सकती है।
PC: moneycontrol