- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जापान में इन दिनों परेशानिया पिछा नहीं छोड़ रही है। जहां नई साल पर पहले ही दिन भूकंप आया तो अब टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर मंगलवार को दो विमानों की टक्कर के बाद प्लेन में भयानक आग लग गई। जिसके बाद एक प्लेन आग का गोला बन गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विमान में 379 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों और चालक दल को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर के बाद एक विमान रनवे पर ही धू-धू कर जल गया।
इधर घटना के बाद हानेडा ने सभी रनवे बंद कर दिए गए। दो विमानों में से एक विमान जापान एयरलाइंस का जबकि दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिस फ्लाइट में आग लगी है उसने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। वहीं कोस्ट गार्ड ने कहा है कि उसका एक विमान हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान से टकरा गया। कोस्ट गार्ड के विमान में कुल 6 लोग सवार थे। घटना के बाद इनमें से पांच लोग लापता हो गए, लेकिन उनका पता लगा लिया गया है।
pc- zee business
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।