- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जापान में भूकंप को लेकर एक डराने वाली चेतावनी जारी की गई है। जापान सरकार की ओर से भूकंप को लेकर चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के बाद जापान में हडक़ंप मच गया है।
जापान सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के तहत प्रशांत तट के पास बेहद खतरनाक भूकंप आने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके माध्यम से बताया गया कि भूकंप इतना ज्यादा शक्तिशाली होगा और इससे ऐसी सुनामी का जन्म होगा, जिससे बड़ा विनाश होगा। सुनामी के प्रचंड वेग में सैकड़ों इमारतें मिट्टी में मिल सकती हैं।
जापान सरकार की ओर से पेश रिपोर्ट में भूंकप और सुनामी की वजह से कम से कम 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी जापान की सरकार की ओर से रिक्टर स्केल पर 9 की तीव्रता से भूकंप आने की आशंका जताई गई थी। सरकार ने इस प्रकार की आशंका उस समय जताई थी जब जापान में प्रशांत तट पर 7.1 की तीव्रता से भूकंप आया था।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें