- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हमास के साथ जारी सीजफायर के बीच में ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब एक धमकी दे दी है। बेंजामिन नेतन्याहू ने अब चेतावनी देते हुए बोल दिया कि अगर हमास की तरफ से हमारे सभी बंधकों को सही सलामत रिहा नहीं किया गया तो वह गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे।
बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान अमेरिका विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद सामने आया है। हाल ही में तीन इजरायली बंधकों के लिए पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद देते हुए बोल दिया कि हमारा देश ट्रंप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।
आपको बात दें कि इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों से अधिक समय तक युद्ध चला था। इसके बाद दोनों पक्षों ने कई देशों की भूमिका के बाद सीजफायर का बड़ा कदम उठाया है। इसके बादसे ही हमास द्वारा लगातार धीरे-धीरे करके इजरायली बंधकों को रिहा किया जा रहा है।
PC: telegraphindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें