- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका की यात्रा की है। इस यात्रा पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इजराइल के खिलाफ कुछ संगठनों को आर्थिक सहायता और समर्थन देने के लिए इस देश को निशाने पर लिया है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस दौरान अपने सख्त तेवर दिखाते हुए बोल दिया क हम सब जानते हैं कि ईरान इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को आर्थिक सहायता दे रहा है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में बड़ी बात कही है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि पश्चिम एशिया के देशों में आतंकवाद, अशांति, अराजकता और हत्या के पीछे ईरान का ही हाथ है। अमेरिकी संसद में बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेशी नेता के रूप में अब तक का सबसे बड़ा संबोधन दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने इस दौरान ईरान पर कई मामलों मेें तीखा तंज कसा है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें