- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल हमास को पूरी तरह से समाप्त करने की कसम खा चुका है। इसी के तहत इजरायल लगातार हमला कर रहा है। अब इजरायल ने गाजा के एक स्कूल को निशाना बनया है।
इजरायल द्वारा आज गाजा के एक स्कूल पर किए गए हवाई में 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले स्कूल पर इजरायली हमला हुआ है। इस हमले में 100 से अधिक फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।
वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। वहीं इजरायली सेना ने भी बयान दिया है। सेना ने कहा है कि उसने हमास के एक कमांड सेंटर पर हमला किया है।
इस संबंध में हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय की ओर से भी प्रतिक्रया आई है। कार्यालय ने बयान जारी किया कि इजरायली हमलों का लक्ष्य फज्र (सुबह) की नमाज अदा कर रहे विस्थापित लोग थे।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें