- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसे शुरू हुए 16 दिन हो चुके हैं। दोनों पक्षों के बीच हुए इस हिंसक विवाद में अभी तक करीब 6000 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से ईरान समर्थित लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह को लेकर चेतावनी भरा बयान सामने आया है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अब विवाद को लेकर हिजबुल्लाह को कड़ी चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि हमास और इजरायली सेना के युद्ध में शामिल होना उसकी अब तक की सबसे बड़ी गलती होगी। लेबनान बॉर्डर पहुंचे नेतन्याहू ने रविवार को इजरायली सैनिकों से मुलाकात करने के बाद ये चेतावनी दी है।
इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि हिजबुल्लाह और लेबनान राज्य के लिए युद्ध में शामिल होने का अर्थ विनाशकारी होगा, लेकिन हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि इजरायल रक्षा बलों और हमास आतंकवादियों के बीच चल रहे युद्ध में हिजबुल्लाह का प्रवेश होने पर संघर्ष बढऩे की पूरी उम्मीद है।
PC: nbcnews