- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध गंभीर होता जा रहा है। हमास के आतंकियों ने इजरायल से कई लोगों को अगवा कर लिया है जिसमें दूसरे देशों लोग भी शामिल है। वहीं इन हमलों में अब तक में 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इजरायल यहूदियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना है. यहूदी समुदाय के खिलाफ इस तरह की नफरत को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाइडेन ने माना की हमास ने जिन लोगों को किडनैप किया है, उनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं, उन्होंने कहा, हमास अब तक अमेरिका के 14 नागरिकों की हत्या कर चुका है। मैंने अपनी टीम को खुफिया जानकारी साझा करने और अमेरिकी सरकार से विशेषज्ञों को तैनात करने का निर्देश दिया है। बाइडेन ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को छुड़ाना है।
pc- aaj tak