Israel ने अब इस देश के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख, लगा दी ये रोक 

Hanuman | Tuesday, 17 Oct 2023 02:17:15 PM
Israel has now adopted a tough stance against this country, imposed this ban

इंटरनेट डेस्क। हमास के हमलों के बाद गाजा पट्टी की इजराइली घेराबंदी की तुलना नाजी जर्मनी की कार्रवाइयों से करने के कोलंबिया के राष्ट्रपति का बयान उनके देश के लिए भारी पड़ गया है। राष्ट्रपति के ऑनलाइन संदेशों को लेकर इजराइल और कोलंबिया के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया है। इजराइल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कोलंबिया को सैन्य साजोसामान का निर्यात रोक दिया है।

खबरों के अनुसार, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की ओर से हाल ही में  गाजा में कार्रवाई को लेकर इजराइल की आलोचना की है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने यहां तक बोल दिया था कि उनका देश इजराइल के साथ राजनयिक संबंधों को निलंबित कर सकता है। उनके अलावा देश के विदेश मंत्री ने इजराइल के राजदूत को देश छोडऩे तक का सुझाव दे दिया था। 

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी थी। मंत्रालय ने बयान को लेकर कहा कि ये यहूदी विरोधी भावनाओं को भडक़ाता है और कोलंबिया में रह रहे यहूदी समुदाय की सुरक्षा को खतरा है।

PC: indiatoday



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.