- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजराइल-हमास युद्ध को छटा दिन पूरा हो गया है, लगातार राकेट दागे जा रहे है, हमेले हो रहे और अब तक हजारों लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर हमास द्वारा किए गए बर्बर आतंकवादी हमले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बाइडन ने कहा की यहूदियों के लिए ‘यहूदी नरसंहार’ के बाद का ये सबसे घातक दिन है। उन्होंने कहा की इस नरसंहार ने सदियों तक की यहूदी विरोधी भावना और उनके खिलाफ नरसंहार की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है। बाइडन ने कहा कि अमेरिका इजराइल के हालात पर लगातार बारीकी से नजर बनाए हुए है।
इस मौके पर बाइडन ने कहा, हम इजराइल में स्थिति की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति और मैं और मेरी सुरक्षा टीम के अधिकतर सदस्यों ने फिर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है।
pc- jagran