- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस्राइल-हमास के बीच जारी यु़़द्ध इस स्थिति में पहुंच चुका है की अब तक 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इजरायल ने बीच में सीजफायर भी किया था, लेकिन उसके बार युद्ध फिर से शुरू हो गया है। ऐसे में संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक में गाजा में तत्काल युद्धविराम के लिए पेश किया गया प्रस्ताव पारित हो गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत समेत 153 देशों ने गाजा में युद्धविराम के पक्ष में मतदान किया है। 10 सदस्यों ने इसका विरोध किया, जबकि 23 सदस्य अनुपस्थित रहे। युद्धविराम प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने वाले देशों अमेरिका, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, ग्वाटेमाला, इस्राइल, लाइबेरिया, माइक्रोनेशिया, नाउरू, पापुआ न्यू गिनी और परागुआ शामिल हैं।
इस्राइल ने प्रस्ताव को किया खारिज
मीडिया रिपोटर्स की मोने तो यूएन में इस्राइली राजदूत गिलाद अर्दान ने कहा कि गाजा में युद्धविराम हमास के आतंकवादी एजेंडे को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा है कि युद्ध रोकने से केवल हमास को फायदा होगा।
PC- PM INDIA