Israel-Hamas war: सीजफायर का आज आखिरी दिन, हमास ने 12 तो फिलिस्तीन ने 30 कैदियों को किया रिहा

Shivkishore | Wednesday, 29 Nov 2023 10:15:43 AM
Israel-Hamas war: Today is the last day of ceasefire, Hamas released 12 prisoners and Palestine released 30 prisoners.

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी छह दिनों के सीजफायर का आज आखिरी दिन है। बता दें की पहले ये सीजफायर चार दिनों का था, लेकिन बाद में इसे 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में सीजफायर के पाचंवे दिन हमास ने 12 और बंधकों को रिहा किया जबकि इजरायल ने फिलिस्तीन के 30 कैदियों को रिहा किया है।  

बता दें कि हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद में इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 15000 से अधिक लोग मारे जा चुके है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर की अवधि को चार दिन से बढ़ाकर 6 दिन कर दिया गया है। ऐसे में गाजा पट्टी के लोगों को भी बड़ी राहत मिली है। 

pc- theprint-in.translate.goog



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.