- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अब कुछ दिनों के लिए रूक सकती है और वो भी तब जब हमास इजरायल की शर्तों को माने तब। खबरों की माने तो इजरायल ने हमास को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें युद्ध को 2 महीने के लिए रोकने की बात कही गई है। यह प्रपोजल कतर और मिस्र के जरिए भेजा गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये दोनों देश इस लड़ाई में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील में यह शर्त रखी गई है कि गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा किया जाएगा। इजरायल के रक्षा विभाग से जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
वैसे अब यह देखने वाली बात होगी क्या हमास के लड़ाके इसके लिए तैयार होते हैं या नहीं। गाजा में हमास की ओर से बंधक बनाए गए दर्जनों इजरायलियों के परिवार वाले सरकार पर काफी दबाव डाले हुए हैं।
pc- moneycontrol.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।