Israel-Hamas war: इजरायल के साथ दोस्ती के लिए सऊदी अरब ने रख दी अब ये शर्त

Shivkishore | Thursday, 18 Jan 2024 10:25:12 AM
Israel-Hamas war: Saudi Arabia has now put this condition for friendship with Israel

इंटरनेट डेस्क। इजरायल-हमास युद्ध को चलते लगभग 105 दिनों का समय हो गया है और उसके साथ ही अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है तो कई घायल है। ऐसे में बीती रात भी इजरायल ने गाजा में बमबारी की है। इस बीच दुनिया भर के देश फिलिस्तीन में शांति बहाली के प्रयासों में लगे हुए हैं। 

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर इजरायल एक व्यापक समझौते के तहत फिलिस्तीनियों को एक स्वतंत्र देश का दर्जा देता है तो उनका भी देश इजरायल को मान्यता देते हुए दोस्ती का हाथ बढ़ा सकता है।

खबरों की माने तो दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर एक पैनल से बातचीत में प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा, हम इस बात से सहमत हैं कि क्षेत्रीय शांति में इजरायल के लिए भी शांति शामिल है, लेकिन यह तभी संभव है जब फिलिस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य का दर्जा दिया जाय। 

pc- punjab kesari, theconversation.com

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.