- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच यु़द्धविराम की जो खबरें थी वो अब लगभग समाप्त सी हो चुकी हैं और जो जंग चल रही हैं इसमें आम लोगों का मरना अभी भी जारी है। इस यु़द्ध विराम के लिए अमेरिका, इजरायल, मिस्त्र और कतर के वार्ताकार ने कोशिश की लेकिन समाधान नहीं निकल सका। इस बीच, इजरायली टैंकों ने रफाह के पूर्वी इलाके में गोले बरसाए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में 133 फलस्तीनी मारे गए हैं। बता दें की इस यु़द्ध को रोकने के लिए मिस्त्र की राजधानी काहिरा में अमेरिका, मिस्त्र, इजरायल और कतर के वरिष्ठ अधिकारियों ने बंधकों की रिहाई, स्थायी युद्धविराम को लेकर तीन चरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए वार्ता शुरू की थी।
लेकिन इस बातचीत में किसी बिंदु पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में खबरें है की इजराइल सेना उत्तरी गाजा के निवासियों को तब तक उनके घरों में लौटने की अनुमति नहीं देगी जब तक कि क्षेत्र आतंकवादियों से पूरी तरह से मुक्त नहीं हो जाता।
pc- todaystudio.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।