- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल हमास यु़द्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक बार फिर से इजरायल के दौरे पर पहुंचे है। इस दौरे के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच मुलाकात भी हुई और दोनों के बीच वार्ता भी हुई है।
मीडिया रिपोेटर्स की माने तो बेंजामिन नेतन्याहू ने इस दौरान कहा कि हमास को पूरी तरह खत्म करने से पहले वह गाजा में अपने अभियान को रोकने नहीं जा रहे हैं। यरुशलम में ब्लिंकन से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने कहा, मैंने उनको बता दिया है कि इजरायल और मैंने हमास को नेस्तानाबूद करने की कसम खा ली है।
खबरों की माने तो नेतन्याहू की ब्लिंकन से ये मुलाकात यरुशलम में हमास के दो आतंकियों द्वारा तीन लोगों की हत्या के तुरंत बाद हुई है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जाेग, रक्षामंत्री और देश की युद्ध कैबिनेट से भी मुलाकात की है।
pc- aaj tak