- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास आतंकियों के बीच चल रहा युद्ध गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है और अब लगतार मौतों के आंकेड़ बढ़ते जा रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो गाजा में पिछले 24 घंटों के दौरान 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध के बीच यहूदी देश का जवाबी एक्शन जारी है।
वहीं खबरों की माने तो इजरायल ने हमले जारी रखते हुए गाजा पट्टी के स्थानीय लोगों से उन जगहों के बारे में कार्रवाई योग्य जानकारी शेयर करने की अपील की है, जहां पर हमास ने इजरायली बंधकों को रखा है। इजरायली सेना ने बंधकों को बचाने के लिए उनके बारे में जानकारी देने वालों के लिए वित्तीय मदद, गोपनीयता और सुरक्षा की पेशकश भी की है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इजरायल के हमलों से गाजा में जमकर तबाही हो रही है. गाजा के अधिकारियों ने कहा है कि पिछले चौबीस घंटों में गाजा में 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं यूएन चीफ ने कहा इजरायल गाजा में मानवतावादी कानून का स्पष्ट उल्लंघन कर रहा है।
pc- zee business