- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच यु़़द्ध चल रहा है, अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन पिछले तीन-चार दिन से युद्धविराम चल रहा है। ऐसे में पीड़ित लोगों को भी राहत मिली है। बता दें की इजरायल और हमास के बीच इस समय चार दिनों का युद्धविराम चल रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो युुद्धविराम के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को गाजा पट्टी पहुंचे। यहां उन्होंने इजरायल के सैनिकों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
रिपोटर्स की माने तो पीएम ऑफिस से जारी बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने सैनिकों और कमांडरों से बातचीत की और सिक्योरिटी ब्रीफिंग हासिल की। उन्होंने कहा, हमें कोई नहीं रोक पाएगा। हमारे पास युद्ध के सभी टारगेट्स हासिल करने की ताकत, इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है।
pc- aaj tak