- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए कई देश कोशिश में लगे है। लेकिन कुछ अंत दिखाई नहीं दे रहा है, अब तक इस युद्ध से 20 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके है। लेकिन आगे क्या होगा अभी किसी को कुछ पता नहीं है। इसी बीच इजरायल की ओर से आए एक बयान से लगता है कि यह युद्ध कई महीनों तक जारी रहेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली आर्मी के चीफ ने चेतावनी दी है कि हमास लड़ाकों के साथ चल रहा युद्ध कई महीनों तक चल सकता है। उन्होंने कहा इस समस्या का कोई जादुई समाधान नहीं है। इससे पहले सोमवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि अभियान खत्म होने के करीब नहीं है।
जानकारी के अनुसार इजरायल ने मंगलवार को 100 से ज्यादा इलाकों पर हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य गाजा में इजरायल का अभियान बढ़ता जा रहा है। गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20,915 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हुई है। बता दें की यह युद्ध 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमलों के बाद शुरू हुआ था।
pc- divyahimachal.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।