- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में युद्ध विराम की खबरें आपने खूब सुनी होगी लेकिन इस पर बात बनती नहीं दिख रही है। हमास की गुजारिश के बावजूद इजरायल ने संघर्ष विराम से साफ इनकार कर दिया है। इजरायल का कहना है कि गाजा में जीत अब उसकी मुट्ठी में है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम और बंधकों को छोड़ने संबंधी समझौते के लिए हमास की शर्तों को खारिज कर दिया। नेतन्याहू ने शर्तों को भ्रामक बताया और कहा कि गाजा पर हमास के नियंत्रण को समाप्त करने तक युद्ध जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार उन्होंने पूर्ण विजय प्राप्त होने तक हमास के खिलाफ युद्ध लड़ने का संकल्प जताया है। नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के तुरंत बाद यह टिप्पणी की है।
pc- reuters.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।