- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। हजारों लोगांे की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही हमास के चंगुल से बंधकों की रिहाई और उसके बदले सीजफायर समझौते को लेकर अमेरिका और इजरायल ने इनकार कर दिया है। दोनों देशों ने कहा है कि वह अब तक बंधकों को छुड़ाने के किसी भी समझौते तक नहीं पहुंच पाए हैं।
बता दें की एक विदेशी अखबार में यह खबर छपी थी की अमेरिका और इजरायल ने हमास के साथ बंधकों की रिहाई को लेकर एक अस्थाई समझौता किया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अगर हमास अपने बंधकों में से महिलाओं और बच्चों को रिहा कर देता है तो जंग को पांच दिनों के लिए रोकने पर समझौता हो सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिका और इजरायल ने इस कथित समझौते से इनकार किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, बंधकों को रिहा कराने के लिए कुछ समझौतों की चर्चा हालिया दिनों में मीडिया में गलत रिपोर्टें चल रही हैं।
pc- jagran