Israel-Hamas war: इजरायल की दो टूक, गाजा और सीरिया से नहीं हटेगी सेना

Shivkishore | Thursday, 17 Apr 2025 10:14:11 AM
Israel-Hamas war: Israel clearly states, army will not withdraw from Gaza and Syria

इंटरनेट डेस्क। इजरायल हमास के बीच जारी यु़़़़द्ध के समाप्त होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, लगातार यह युद्ध बढ़ता जा रहा है। इस बीच इजरायल ने अपनी रणनीति साफ कर दी है। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि इजरायली सैनिक गाजा पट्टी, लेबनान और सीरिया में अनिश्चितकाल तक रहेंगे। उन्हें कब्जे वाले स्थानों से हटाने की कोई योजना नहीं है। 

कब्जे वाली जमीन नहीं छोड़ेगी सेना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो काट्ज ने कहा, इस बार पूर्व की भांति कब्जे वाली जमीन को इजरायली सेना नहीं छोड़ेगी। हमारी सेना दुश्मन और इजरायल के बीच हमेशा रहेगी, चाहे वह गाजा हो या लेबनान हो या सीरिया। जिस भूमि पर इजरायली सैनिक रहेंगे उसे बफर या सिक्युरिटी जोन कहा जाएगा।

गोलन पहाड़ियों पर हैं इजरायल का पुराना कब्जा
उल्लेखनीय है कि इजरायली सेना ने गाजा में आमजनों को हटाकर बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया है। इसी प्रकार से हिजबुल्ला से लड़ाई के दौरान इजरायली सेना 2024 में लेबनान में घुसी थी और वहां के सीमावर्ती इलाके पर कब्जा कर रखा है। वहीं सीरिया की गोलन पहाड़ियों पर इजरायल का पहले से ही पुराना कब्जा है।

pc- jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.