Israel-Hamas war: हमास ने ठुकराया इजरायल के साथ अस्थाई युद्ध विराम का प्रस्ताव, रख दी ये मांग

Shivkishore | Tuesday, 30 Jan 2024 10:22:28 AM
Israel-Hamas war: Hamas rejected the proposal of temporary ceasefire with Israel, put forward this demand

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच चल रही युद्धविराम की चर्चा को हमास ने ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमास ने गाजा अस्थाई युद्ध विराम को मानने से इनकार कर दिया है। खबरों के अनुसार हमास के एक सीनियर कमांडर ने कहा कि उनका संगठन गाजा में पूर्ण और व्यापक युद्ध विराम चाहता है। 

खबरों के अनुसार कमांडर ने कहा हम सबसे पहले युद्ध विराम के बारे में बात कर रहे हैं। एक बार लड़ाई रुकने के बाद बंधकों की रिहाई और बाकी चीजों पर चर्चा की जा सकती है। कतर ने मिस्र और अमेरिका के साथ मिलकर इजरायल और हमास में समझौते के लिए मध्यस्थ की कोशिश की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी, सीआईए निदेशक बिल बर्न्स, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया और मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल ने पेरिस में बातचीत कर विराम के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।

pc- ndtv.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.