Israel-Hamas war: हमास ने एलन मस्क को बुलाया गाजा, टेस्ला सीईओ ने दे दिया ऐसा जवाब की...

Shivkishore | Thursday, 30 Nov 2023 09:47:17 AM
Israel-Hamas war: Hamas called Elon Musk to Gaza, Tesla CEO gave this response...

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इजरायल का दौरा किया था और गाजा के पुनर्निमाण की इच्छा जताई थी। अब इसके बाद हमास ने भी एलन मस्क को गाजा आने का न्योता दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमास का कहना है कि इजरायली हमले में गाजा पट्टी में हुई तबाही को देखने के लिए मस्क को यहां आना चाहिए।

हालांकि रिपोटर्स की माने तो मस्क पहले ही कह चुके हैं कि अभी गाजा पट्टी का माहौल थोड़ा खतरनाक है, ऐसे में अभी वहां जाना ठीक नहीं है। खबरों की माने तो हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने एलन मस्क को गाजा आने का न्योता दिया है ताकि उन्हें गाजा में इजरायल की तबाही का मंजर दिखा सकें। 

खबरों के अनुसार हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पचास दिनों के भीतर इजरायल ने गाजा के लोगों के घरों पर विस्फोटक गिराए है। ऐसे में उन्होंने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से आह्वान करते है कि वह इजरायल के साथ अमेरिकी संबंधों की समीक्षा करें और उन्हें हथियारों की सप्लाई करना बंद करें।

pc- jagran


 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.