Israel-Hamas war: इजरायल के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद खाली होने लगा गाजा पट्टी, लोगों का बढ़ा पलायन

Shivkishore | Saturday, 14 Oct 2023 09:04:26 AM
Israel-Hamas war: Gaza Strip begins to evacuate after Israel's 24-hour ultimatum, migration of people increases

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के आतंकवादियों के बीच यु़द्ध को एक सप्ताह हो चुका है और ये युद्ध अब और भी खतरनाक होने जा रहा है। हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर जो हमला किया उससे इजरायल आघात में है और अब उसने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खा ली है।

बता दें की पहले इजरायल ने गाजापट्टी पर एयरस्ट्राइक की और अब जमीनी हमले की भी तैयारी कर ली है। बता दें की इसके लिए इजरायल ने गाजा के दक्षिणी हिस्सो को खाली करने के लिए भी लोगों को 24 घंटे का समय दिया था। मीडिया रिपोटर्स की मोने तो इस इलाके में करीब 11 लाख से अधिक लोग रहते हैं।।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इजरायली सेना ने इस इलाके में पर्चे गिराकर लोगों को उत्तर की तरफ शिफ्ट होने के लिए कहा। वहीं, हमास ने फिलिस्तिनियों से अपने स्थानों पर बने रहने की अपील की है। हालांकि, इजरायली हमले के खौफ से ज्यादातर लोग वहां से पलायन कर गए हैं।

pc- timesofisrael.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.