- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायज और हमास के बीच जारी जंग में पिछले कुछ दिनों से एक बात सुनने को मिल रही है और वो ये की दोनों के बीच जल्द ही युद्धविराम हो सकता है। लेकिन ये हो नहीं पा रहा है। इसी बीच खबरों की माने तो हमास ने कहा है कि उसने गाजा में नए युद्धविराम के रूपरेखा प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
जानकारी के अनुसार इजरायल, अमेरिका, कतर और मिस्र ने इस समझौते की रूपरेखा बनाई है, जिसे हमास के सामने रखा गया था। इस पर हमास ने जवाब दिया है। कतर के पीएम ने कहा कि है कि हमास का जवाब सकारात्मक है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नए युद्धविराम के लिए क्या शर्तें तय की गई हैं, इसके बारे में नहीं बताया गया है। लेकिन जो चर्चा है वो यह है की छह सप्ताह का संघर्ष विराम होगा, इस दौरान फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।