- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का अंत किसी को पता नहीं है। ये यु़द्ध हर दिन खतरनाक होता जा रहा है। अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही खबरे है की अब इजरायल पर एक और आतंकी संगठन के हमले का खतरा मंडरा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लेबनान ने दावा किया था कि इजरायली ड्रोन हमले में हमास का टॉप कमांड सालेह अल अरौरी मारा गया। इसके अलावा कुछ लेबनानी नागरिक भी मारे गए है। इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी भले ही नहीं ली लेकिन, चुभने वाली बात कहकर उसने हिजबुल्लाह को नाराज कर दिया है। नेतन्याहू के सलाहकार ने बयान दिया था कि जिस किसी ने भी किया, हमास पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है।
ऐसे में बेरूत पर हुए हमले के बाद इजरायल पर हिजबुल्लाह के साथ तनाव बढ़ने की आशंका है। जिसके बाद इजरायल की सुरक्षा हाई अलर्ट पर कर दी गई है, मीडिया रिपोटर्स की माने तो हिजबुल्लाह ने चेतावनी दी है कि बेरूत पर हमला करके इजरायल ने उसकी संप्रभुता से छेड़छाड़ की है।
pc- bruegel.org
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।