- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच 7 दिनों का सीजफायर समाप्त हो चुका है और उसके साथ ही एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में जंग की शुरुआत हो चुकी है। बता दें की शुक्रवार 1 दिसंबर की सुबह युद्धविराम खत्म हुआ, जिसके बाद इजरायली सेना ने गाजा में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कतर समेत अंतरराष्ट्रीय संगठन इजरायल और गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास के साथ समझौता करवाने के लिए जुटे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवीय आयोग के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ ने एक बार फिर से युद्धविराम की मांग की है।
उन्होंने कहा कि गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों के पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं है। इजरायल ने शुक्रवार से ही बमबारी की शुरुआत कर दी है। इजरायली सेना का कहना है कि हमास ने उसके इलाके पर रॉकेट दागकर सात दिनों तक चले युद्धविराम को खत्म कर दिया।
pc- divyahimachal.com