- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास की जंग जारी है, हजारों लोगा काल के गाल में समा चुके है और अब ये जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी सरकार के आदेश पर लगभग 2000 अमेरिकी सैनिकों और यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है।
इसके साथ ही खबर ये भी है की हमास से जंग के बीच अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के समर्थन में खड़ा है। अमेरिका कई मौकों पर कह चुका है कि जब तक उसका अस्तित्व है, वह इजरायल का साथ नहीं छोड़ेगा। इस वादे को निभाने के लिए ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंच रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाइडेन का कहना है कि वह हमास के हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल जा रहे हैं। अमेरिका और इजरायल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, अमेरिका हथियारों से लेकर अन्य जरूरी सामान तक इजरायल को मुहैया कराता आया है।
pc- amar ujala