- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच जारी यु़द्ध में हजारों मासूम लोगों की जान गई है। अभी भी युद्ध जारी है और इन सबके बीच ब्रिटिश के पीएम ऋषि सुनक इजरायल पहुंच गए है। यहां पहुंचते ही उन्होंने लिखा मैं इजरायल में हूं, एक देश जो इस समय शोक में है, मैं भी आपके इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपके साथ हूं. आज और हमेशा के लिए।
बता दें की इससे पहले बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन इजरायल पहुंचे थे और उन्होंने भी आंतकवादियों के खिलाफ लड़ाई में इजरायल के साथ खड़ा रहने की बात कही थी। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु के साथ मुलाकात की है और वह उनके साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
वहीं इजरायल हमास युद्ध पर रूस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, हम वहां पर हो रहे तनाव को लेकर तुर्किए के साथ संपर्क में हैं। हमें भय है कि कहीं यह युद्ध वहां की क्षेत्रीय स्थिरता का कारण नहीं बन जाए।
pc- aaj tak