Israel-Hamas war: इजरायल हमास जंग में अब तक 21,507 लोगों की मौत, 56 हजार से अधिक लोग भटक रहे इलाज के लिए

Shivkishore | Saturday, 30 Dec 2023 10:22:17 AM
Israel-Hamas war: 21,507 people have died so far in the Israel-Hamas war, more than 56 thousand people are wandering for treatment.

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास की जंग लगातार खतरनाक होती जा रही है और इसका अंत अभी किसी को पता नहीं है की आगे क्या होने वाला है। ऐसे में साल भी समाप्त होने जा रही है और अब तक इस साल के समाप्त होने तक 21,507 लोगों ने इस युद्ध में अपनी जान गवा दी है। गाजा में अब मध्य क्षेत्र भीषण लड़ाई का मैदान बन गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गाजा के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र के बाद इजरायली सेना अब मध्य क्षेत्र को नियंत्रण में लेने के लिए कार्रवाई कर रही है। गाजा में अब तक के युद्ध में मरने वालों की संख्या 21,507 हो गई है जबकि घायलों की संख्या 56 हजार तक पहुंच गई है। 

जानकारी के अनुसार इजरायल के रक्षा मंत्री योएव गैलेंट ने कहा है कि हमास को नष्ट करने की लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। गाजा में हमास की सुरंगों की तलाश में जुटी इजरायली सेना को साढ़े छह करोड़ डिजिटल फाइलें और पांच लाख कागजी दस्तावेज मिले हैं। 

pc- moneycontrol.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.