- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में हजारों बेगुनाहो की मौत हो चुकी और दानों तक तरफ से आर्थिक नुकसान भी। ऐसे में हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल ने बड़ा दावा किया है। इजरायल ने वेस्ट बैंक में एक प्रमुख यहूदी बस्ती से सटे कई हिस्सों को अपने कब्जे में लेने का दावा किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो फिलहाल इजरायल की यहां कंस्ट्रक्शन की कोई योजना नहीं है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जिस जमीन पर कब्जा किया गया है, वो पूर्वी येरूशलम के माले अदुमिम बस्ती का हिस्सा होगा।
इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक की लगभग 650 एकड़ जमीन पर कब्जे का दावा किया है। फिलिस्तीनी अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल का ये कदम एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र बनाने की संभावना को कमजोर करने के इरादे को दिखाता है।
pc- zee business
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।