- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग मंे अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और उसके साथ ही हजारों लोग घायल है, दोनों और से आर्थिक नुकसान के साथ साथ लोगों को अपनी जाने से हाथ धोना पड़ रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश हमास के आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए गाजा के रफाह क्षेत्र में जमीनी सैन्य कार्रवाई करने और फलस्तीनियों के साथ भविष्य के समझौते के संबंध में अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुकेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल को रफाह में जमीनी कार्रवाई से रोकने का मतलब हमास के खिलाफ युद्ध हारना होगा। अमेरिका और इजरायल के कई पश्चिमी सहयोगियों ने यरुशलम से कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में रफाह में हमला विनाशकारी होगा।
नेतन्याहू ने कहा कि रफाह गाजा पट्टी में हमास का आखिरी बचा गढ़ है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से कहा था कि इजरायल पूर्ण जीत तक लड़ेगा और इसमें रफाह में कार्रवाई भी शामिल है।
pc-abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।