- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में एक बार फिर से सीजफायर की उम्मीद जगी है। हालांकि इसकी चर्चा बहुत समय से चल रही हैं, लेकिन अब एक बार फिर से इस पर चर्चा चल पड़ी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के जल्द रुकने की उम्मीद की है।
खबरों की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है अगले सोमवार तक इजराइयल और हमास के बीच युद्धविराम हो जाएगा। उन्होंने माना है कि दो पक्ष सीजफायर समझौते के करीब हैं। बाइडेन ने गाजा में सीजफायर के सवाल पर कहा, मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा है कि हम इसके बिल्कुल करीब हैं।
उन्हाेंने कहा की मेरी उम्मीद है कि अगले सोमवार तक हम युद्धविराम कर लेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम इसके नजदीक हैं लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अभी इस पर फाइनल मुहर बाकी है। बताया जा रहा हैं की अमेरिका, मिस्र और इजरायल के खुफिया प्रमुखों और कतर के प्रधानमंत्री के बीच पेरिस में युद्धविराम को लेकर बैठक हुई है।
pc- ndtv.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।