- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। इजरायल ने आखिर ईरान पर जवाबी हमला कर दिया दिया है। इस देश ने आज एक अक्टूबर को हुए 200 बैलेस्टिक मिसाइलों के हमलों का ईरान से बदला ले लिया है। इजरायल की ओर से आज ईरान के इलाम, खुजेस्तान और तेहरान में सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं।
हालांकि ईरान ने इजरायली हमले को नाकाम करने की बात कही है। खबरों के अनुसार, इजरायल की ओर से आज ईरान पर लगातार तीन बार हमला किया है।
इजरायल की ओर से ईरान के मिसाइल और ड्रोन बेस और उत्पादन सुविधा पर हमला किया गया। इस देश की ओर से आज ईरान एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल उत्पादन संयंत्र पर भी हमला किया है।
इसे इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला माना जा रहा है। अब ईरान की ओर से इजरायल पर भी जवाब कार्रवाई की जा सकती है। इससे दोनों ही देशों के बीच का संघर्ष बढऩा लगभग तय हो गया है।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें