- SHARE
-
बेरूत। सीरिया की राजधानी दमिश्क को निशाना बनाते हुए इजराइल ने सोमवार को हवाई हमले किए। इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है।
सीरिया की समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार, सीरियाई हवाई रक्षा प्रणाली ने हमलों पर जवाबी प्रतिक्रिया दी। हमले में कुछ ढांचों को नुकसान पहुंचा है।खबर के अनुसार, सीरिया पर पिछला संदिग्ध इजराइली हमला दो मई को हुआ था जिसमें अलेप्पो शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया था।
इस हमले में एक सैनिक मारा गया था और हवाई अड्डे पर परिचालन बंद करना पड़ा था।हालांकि इजराइली अधिकारियों ने दमिश्क पर रविवार को किए गए हमले के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।ब्रिटेन की निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि इजराइली मिसाइलों ने लेबनान के विद्रोही समूह हिज्बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया।
संस्था के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत के बाद से सीरियाई क्षेत्र पर इजराइल की ओर से किया गया यह 17वां हमला है।
Pc:India TV Hindi