क्या फिर से आने वाली है नई महामारी? विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंसटिस्ट ने बोल दी है ये बात

Hanuman | Wednesday, 08 Jan 2025 01:29:59 PM
Is a new pandemic coming again? The Chief of the World Health Organization has said this

इंटरनेट डेस्क। कोरोना के बाद अब एक बीमारी दुनिया के लोगों के लिए एक बड़ी पररेशानी का कारण बनती नजर आ रही है। अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कई वैज्ञानिक भी बोल चुके हैं कि अगली महामारी आने वाली है।

इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंसटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने इस संबंध में बड़ा बयान देकर लोगों की टेंशन को कम कर दिया है। खबरों के अनुसार, सौम्या स्वामीनाथन ने चीन में फैली सांसों से संबंधित बीमारी को लकर बोल दिया कि सांसों से संबंधित वायरल बीमारी मौसमी होती हैं और सर्दियों में काफी आते हैं।

इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस आपको इसलिए नया लग सकता है, क्योंकि आपने पहली बार इसे सुना है। उन्होंने ये भी बोल दिया कि एक देश से दूसरे देश की यात्रा जल्दी-जल्दी हो रही है, उस स्थिति में नया वायरस दुनिया भर में फैल सकता है, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं। आपको बता दें कि नए वायरल के कई मरीज भारत में मिल चुके हैं।

PC: science
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.