Iran: गाना गाते समय गायिका ने नहीं पहना हिजाब तो मिली ये सजा

Hanuman | Monday, 16 Dec 2024 02:49:36 PM
Iran: This punishment was given to the singer for not wearing hijab while singing

इंटरनेट डेस्क। ईरान में एक 27 साल की गायिका को बिना हिजाब के गाना गाना महंगा पड़ गया है। इसके लिए उन्हें जेल की सजा दी गई है। गायिका को वर्चुअल गाना गाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। गाने के दौरान गायिका ने हिजाब नहीं पहना था और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इसी की सजा उसे मिली है। इस गायिका के गाने को 15 लाख से अधिक लोग सुन चुके हैं। 

खबरों के अनुसार, परस्तु अहमदी नाम की महिला को इस मामले में शनिवार को ईरान के सारी शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस गायिका के खिलाफ अपने गाने की वीडियो यूट्यूब पर साझा करने के बाद मामला दर्ज हुआ था। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में गायिका स्लीवलेस काली ड्रेस में परफॉर्म करती दिखाई दी, जिसे लाखों लोगों ने देखा। 

दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
खबरों के अनुसार, ईरान में 27 साल की गायिका परस्तु के पीछे खड़े चार संगीतकारों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। इनमें से दो को राजधानी तेहरान से पुलिस पकड़ चुकी है।  आपको बता दें कि इस इस मुस्लिम देश में महिलाओं का हिजाब पहनना जरूरी है। इस नियम का पालन नहीं करने पर महिलाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है। कुछ माह पहले भी ईरान एक छात्रा की हिजाब न पहनने के चलते पुलिस ने पिटाई भी कर दी थी। हालांकि साल 2022 में ईरान में हिजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं।

PC: abplive 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.