- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल की अब ईरान के साथ भी जंग छिड़ गई है। इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने आज बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व कर रहे खामेनेई ने अब इजराइल को खुली धमकी दे डाली है।
सार्वजनिक सभा में अयातुल्ला अली खामेनेई ने अब खुलकर हिजबुल्लाह के समर्थन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने दुनिया के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील करते हुए बोल दिया कि दुश्मन के मंसूबे पस्त होंगे। ईरान हिजबुल्लाह के साथ है।
इजरायल को ईरान ने सही जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए बोल दिया कि अगर इजरायल हमला करता है तो ईरान भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि इजरायल को जवाब देने में न देरी करेंगे और न ही जल्दबाजी करेंगे। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस दौरान गत वर्ष 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले को भी उचित ठहराया है। आपको बता दें कि अब हमास और हिजबुल्लाह के बाद ईरान भी इजरायल के लिए बड़ी परेशान का कारण बन गया है।
PC: ddnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें