- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हमास के राजनीतकि प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच और भी कड़वाहट आ गई है। इसी कारण अब पूरे पश्चिम एशिया में हालात बहुत तनावपूर्ण हो गया है। खबरों की मानें तो ईरान की ओर से इजरायल पर बड़ी काईवाई की तैयारी की जा रही है। ईरान की सेना अब कभी भी इजरायल पर बड़ा हमला कर सकती है।
खबरों के अनुसार, ईरान, हिज्बुल्ला, हूती तीनों मिलकर इजरायल पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। तीनों द्वारा एक साथ मिसाइल, रॉकेट और विस्फोटक ड्रोन से इजराइल पर हमला बोल सकते हैं।
ईरान के संभावित खतरे को देखते हुए इजरायल की ओर से भी बड़ा कदम उठाना शुरू कर दिया गया है। उसने अपने नागरिकों से बम शेल्टर को साफ करने और सभी जरूरी सामान रखने के लिए कहा गया है। वहीं इस संभावित खतरे को देखते हुए भारत सरकार की ओर से भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यहां पर बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें