- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे के बाद आज कतर पहुंच गए है। यहां मोदी अमीर यानी शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा हैं की प्रधानमंत्री कुछ घंटे दोहा में रहने के बाद भारत के लिए रवाना होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कतर की राजधानी दोहा पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर कतर के विदेश मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वो होटल पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
वहीं खबरें है की एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक की। इस दौरान भारत-कतर के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा और वित्त क्षेत्रों में विस्तार पर चर्चा की।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।