- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी संबंधों की वजह से एक बार फिर से भारत सरकार को एक बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। जी हां कतर ने सोमवार को उन 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को रिहा कर दिया है, जिन्हें कथित तौर पर जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
बता दें की इन 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद दिल्ली के राजनयिक हस्तक्षेप के बाद दोहा ने पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम कर के जेल की सजा में बदल दिया था।
खबरों की माने तो क़तर के अमीर के आदेश पर भारतीयों की रिहाई हुई है। आठों भारतीयों को पहले मौत की सज़ा दी गई थी। एक अपील के बाद मौत की सज़ा बदल कर 5 से 25 साल तक की क़ैद की सज़ा में बदल दी गई थी। दूसरी अपील पर सुनवाई चल रही थी। इस बीच अमीर के आदेश पर रिहाई हो गई।
pc- etv bharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।