- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। इसके बाद से भी भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठा चुका है।
कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत ने अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। खबरों के अनुसार, भारत सरकार ने अब पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के सोशल मीडिया अकाउंट@KhawajaMAsif को देश में बंद कर दिया गया है।
भारत सरकार के इस कदम के बाद अब पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का एक्स अकाउंट देश में ओपन नहीं होगा। एक्स पर पाक रक्षा मंत्री का नाम तो नजर आएगा, लेकिन अकाउंट सस्पेंड हो चुका है। इसकी जानकारी एक्स प्लेटफॉर्म ने दी है। प्लेटफॉर्म ने बताया कि कानूनी मांग के चलते @KhawajaMAsif को बंद कर दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें