Germany Economic Crisis: अमेरिका, पाकिस्तान ही नहीं अब जर्मनी पर भी छाया मंदी का असर, मंडराने लगा खतरा

Shivkishore | Friday, 26 May 2023 08:37:39 AM
Germany Economic Crisis: Not only America, Pakistan, now Germany is also affected by recession, danger looms

इंटरनेट डेस्क। बहुत समय से पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब थे, अब धीरे धीरे अमेरिका को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई और कहा जा रहा है की अमेरिका के पास कर्ज चुकाने का पैसा भी नहीं है। लेकिन इन सबके बीच दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अब गड़बड़ाने लगी है। 

जानकारी के अनुसार दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की शुरुआत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के मंदी में होने की पुष्टि होने के बाद यूरो गुरुवार को तेजी से गिर गया, जबकि डॉलर दो महीने के शिखर पर पहुंच गया।

खबरों के अनुसार जर्मनी के सांख्यिकी कार्यालय से जारी हुए तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में जर्मनी की जीडीपी 0.3 प्रतिशत कम हुई थी। वहीं, साल 2022 की चौथी तिमाही में जीडीपी 0.5 प्रतिशतघटी थी। 

pc- cnbc



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.