- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी ने इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। जी7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन मौजूदा वैश्विक संकटों पर चर्चा की गई है। बैठक में चीन की घातक व्यवसायिक नीतियों से निपटने का जी 7 नेताओं ने संकल्प लिया है। इसमें जी 7 नेताओं की ओर से हिंद-प्रशांत इलाका, आर्थिक सुरक्षा सहित अप्रवासी और चीन के मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
शुक्रवार को इटली में हुई इस बैठक में जी 7 नेताओं ने चीनी कंपनियों पर अमेरिकी पाबंदियां, इलेक्ट्रिक वाहनों पर यूरोप की नीति और रूस को चीन का समर्थन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इन देशों ने मानव तस्करी को खत्म करने के तरीकों सहित उन देशों में निवेश बढ़ाने पर चर्चा की जहां से लोग इस तरह की खतरनाक यात्राएं प्रारम्भ करते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से वर्ता हुई है।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें