- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशो की यात्रा पर जा रहे है। जहां वो तीन शिखर सम्मेलनों में शिरकत करेंगे और साथ ही अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ में मुलाकात करेंगे। पीए मोदी इस दौरान 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे साथ ही दुनियाभर के 24 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे।
आपको बता दें की पहले चरण में प्रधानमंत्री 19 से 21 मई तक जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान जाएंगे। उसके बाद दूसरे चरण में पीएम 21 मई को पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी पहुंचेंगे। जहां संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे और आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए 22-24 मई को सिडनी में होंगे। बताया जा रहा है की मोदी ऑस्ट्रेलयाई समकक्ष के साथ सिडनी में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
pc- abp news