G-20 Summit: मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, आज पहुंचेंगे कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय नेता

Shivkishore | Friday, 08 Sep 2023 08:28:53 AM
G-20 Summit: Delhi ready to welcome guests, international leaders of many countries will arrive today

इंटरनेट डेस्क। भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारिया पूरी हो चुकी है। मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह से सज चुकी है। साथ ही आज से अंर्तराष्ट्रीय नेताओं को आना शुरू हो जाएगा। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए है। व्यवस्था ऐसी है की परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। 

वहीं मेहमानों के सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का सारा पुख्ता इंतजाम भी पूरा हो चुका है। बता दें की यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। बता दें की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। 

वहीं इस सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। बता दें की शिखर सम्मेलन नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है।

pc- 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.